Hindi, asked by akpsingh95, 4 months ago

लोक प्रशासन के किस युग को सुनहरा युग कहा जाता है ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लोक प्रशासन के किस युग को सुनहरा युग कहा जाता है ​?

✎... लोक प्रशासन के तीसरे चरण को लोक प्रशासन का स्वर्ण युग माना जाता है। यह युग लोक प्रशासन के सिद्धांतों का स्वर्ण युग था।

लोक प्रशासन को पांच चरणों में विभाजित किया गया था, जिसमें लोक प्रशासन का स्वर्ण काल द्वितीय चरण रहा है, जो 1927 से 1937 की अवधि के बीच का रहा है। इस चरण में अनेक बुद्धिजीवियों द्वारा लोक प्रशासन से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों पुस्तकों का प्रकाशन भी हुआ, जिसमें ‘डब्ल्यू एफ विलोबी’ की प्रसिद्ध पुस्तक ‘प्रिंसिपल ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’, ‘मेरी पार्कर फोलेट’ की प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिएटिव एक्सपीरियंस’, ‘हेनरी फेयोल’, की ‘जनरल एंड इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट’ आदि प्रमुख रही हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions