लोक प्रशासन की पद्धति की व्याख्या कीजिए
Answers
Explanation:
लोक प्रशासन की पद्धति की व्याख्या कीजिए
Answer:
लोक प्रशासन का सम्बन्ध विशिष्ट रूप से सरकारी क्रियाकलापों से है। इसके अन्तर्गत वे सभी प्रशासन आ सकते हैं जिनका जनता पर पर्याप्त प्रभाव पड़ता है। प्रशासन उन समस्त सामूहिक क्रियाओं का नाम है जो सामान्य लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सहयोगात्मक रूप में प्रस्तुत की जाती है।
Explanation:
प्रथम चरण ()- राजनीति प्रशासन द्विभाजकता का युग: लोक प्रशासन विषय के रूप में आधुनिक युग की घटना है । इसका विकास विभिन्न विद्वानों और विचारों के योगदान का वह घटना क्रम है जो इसके सैद्धांतिक से लेकर व्यवहारिक विश्लेषित करते रहे ।
संस्थागत-संरचनात्मक उपागम- यह उपागम लोक प्रशासन का अध्ययन औपचारिक दृष्टि से करता है। इस दृष्टिकोण के समर्थक सार्वजनिक संस्थाओं के औपचारिक ढांचे तथा उनके कार्यों पर ध्यान देते हैं।जिस प्रकार लोक प्रशासन की परिभाषा में कई दृष्टिकोण दिखाई देते हैं, उसी प्रकार इसकी प्रकृति के विषय में भी दो तरह के दृष्टिकोण हैं। प्रथम, व्यापक दृष्टिकोण जिसे 'पूर्ण विचार' अथवा 'एकीकृत विचार' कहा जाता है और दूसरा संकुचित दृष्टिकोण जिसे 'प्रबन्धकीय विचार' कहा जाता है