लोक संस्कृति की स्मृति रेखा नर्मदा की सही जोड़ी बताओ
Answers
लोक संस्कृति की स्मृति रेखा नर्मदा की सही जोड़ी है...
अमरकंटक
नर्मदा नदी अमरकंटक की पहाड़ियों से ही निकलती है। अमरकंटक विंध्याचल की पहाड़ियों के बीच बसा एक वन्य प्रदेश है। अमरकंटक की पहाड़ियों में ही नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है। अमरकंटक से नर्मदा नदी निकलकर शांत भाव से बहते हुए पश्चिम दिशा में बहती है और अरब सागर में जाकर मिल जाती है। अमरकंटक की पहाड़ियों से ही एक अन्य नदी सोनभद्र निकलती है जो पूर्व दिशा में बहती हुई बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। सोन नदी और नर्मदा नदी दोनों के बीच प्रेम की लोक कथाएं काफी प्रसिद्ध हैं, जिसमें नर्मदा सोन से प्रेम करती थी और सोनभद्र द्वारा प्यार में धोखा मिलने पर विपरीत दिशा में बहने लगीय़ यही कारण है दोनों नदियां एक पहाड़ से निकलते हुए भी अलग-अलग विपरीत धाराओं पूर्व और पश्चिम में बहती हुई क्रमशः बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में जाकर गिरती हैं।
प्रेमी और प्रेमिका की लोककथाओं के आधार पर नर्मदा औ सोन नदी की जोड़ी मानी जा सकती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
नर्मदा और सोन से संबंधित लोककथा लिखिए।
https://brainly.in/question/29155304
..........................................................................................................................................
'अमरकंटक ने अपनी आत्मा से नर्मदा को जन्म दिया है' पाठ के अनुसार स्पष्ट कीजिए।
https://brainly.in/question/25231602
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○