Hindi, asked by abhishekbgs7013, 1 year ago

लोक सेवाओ का राजनीतिकर्ण पर निबंध

Answers

Answered by sonudubeyindia
0

लोक का अर्थ लोग या जनता से हैं, एवं सेवा का अर्थ है मदद, सहायता, सहयोग, आदि से हमें सेवा भाव की अनुभूति होती हैं। राजनीतिकरण से तात्पर्य है किसी का‌ राजनीति में सम्मिलित होना। लोक सेवाओं का राजनीतिकरण से तात्पर्य है लोगो के प्रति सेवा कास भाव भी दिखावा , राजनीतिक में इसका प्रयोग खुब‌ किया जाता हैयानि सेवा भाव का इस्तेमाल भी राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा हैं। नेता हमारे देश की शासन व्यवस्था को चलाते हैं कई नियम कानून बनाते हैं ताकि देश की शासन व्यवस्था सृदृढ़ एवं मजबूत हो पर कभी कभी यही नेता लोक की सेवा न करके जब‌ स्वय कि सेवा करने लगते हैं तो उस से भी लोक सेवा का राजनीतिकरण होने लगता । जब शासन कृता जनता के हितों का ध्यान न देकर स्वयं के हितों का ध्यान देने लगे तो तब जनता के समक्ष कुछ अच्छे कार्यों का विवरण करते हैं ताकि जनता के मन में उनके प्र ति विश्वसनीयता बनी रहें । जब शासक गण कुछ कामों को केवल इसलिए करते हैं ताकि जनता के समक्ष उनकी अच्छी छवि बनी‌ रहे

Similar questions