Hindi, asked by humeshmarkande123, 4 months ago

लोक सच्ची बातों से दूर क्यों भागते हैं तथा झूठी बातों पर विश्वास क्यों करते हैं​

Answers

Answered by itzmysticalgirl1
20

उत्तर -

लोग सच्ची बातों से दूर भागते हैं तथा झूठी बातों पर विश्वास इसीलिए करते हैं क्योंकि उन्हें झूठ फरेब की दुनिया पसंद है।

वो लोग सच से हमेशा भागते है क्योंकि वे सत्य का सामना नहीं कर सकते इसलिए वे झूठ का साथ देते हैं।

Answered by shishir303
0

लोक सच्ची बातों से दूर क्यों भागते हैं तथा झूठी बातों पर विश्वास क्यों करते हैं​?

लोग सच्ची बातों से दूर इसलिये भागते हैं क्योंकि लोगों को सच्ची बातें पसंद नहीं है। कबीर  कहते हैं कि इन संसारी लोगों को यदि मैं कोई सच्ची बात बताता हूं तो यह लोग मारने के लिए दौड़ते हैं और झूठी बात पर सरल सहज रुप से विश्वास कर लेते हैं। संसार के लोगों का व्यवहार कबीर को बड़ा अजीब सा लगता है। उनके अनुसार पूरा संसार पागल हो गया है जो सच्ची बातों से तो दूर भागता है लेकिन झूठी बातों पर सहज विश्वास कर लेता है।

#SPJ3

Similar questions