Hindi, asked by spatelkumar06, 2 months ago

लोकोति एवं मुहावरें का महत्व दर्शाते हुए दोनों में अंतर स्पस्ट कीजिए​

Answers

Answered by aanjalikrialokraj
5

Answer:

PLEASE MAKE MY ANSWER AS BRAINLIEST ANSWER

मुहावरे और लोकोक्तियाँ भाषा की शक्ति हैं । इनके प्रयोग से भाषा प्रवाहपूर्ण, सरल और सौन्दर्यपूर्ण बनती है। इनके प्रयोग से भाषा में चार चाँद लग जाते हैं ।

मुहावरे और लोकोक्ति में अंतर—

मुहावरा शब्दों के ऐसे समूह (वाक्यांश) को कहते हैं,जो अपने प्रचलित अर्थ को छोड़कर किसी दूसरे अर्थ(लाक्षणिक अर्थ) को व्यक्त करता है । जबकि लोकोक्ति जन साधारण में प्रचलित उस कथन या उक्ति को कहते हैं,जिसका प्रयोग उपालम्भ देने ,व्यंग्य करने,चुटकी लेने आदि के लिए किया जाता है।

मुहावरा वाक्यांश है, जबकि लोकोक्ति संपूर्ण वाक्य है।

मुहावरा वाक्य के आदि,मध्य या अंत में से कहीं भी आ सकता है,जबकि लोकोक्ति वाक्य के अंत में ही आती है ।

मुहावरे में वाक्य के अनुसार परिवर्तन करना आवश्यक है, जबकि लोकोक्ति ज्यों की त्यों ही वाक्य में प्रयुक्त होती है ।

मुहावरे का प्रयोग स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है,जबकि लोकोक्ति का प्रयोग स्वतंत्र रूप में होता है ।

मुहावरे के अंत में प्रायः ‘ना’ होता है, जबकि लोकोक्ति के अंत में अपवाद स्वरूप ही ‘ना’ आता है ।

मुहावरा वाक्य में चमत्कार उत्पन्न करने हेतु प्रयुक्त होता है, तो लोकोक्ति वाक्य में अभिव्यक्ति को प्रभावी बनाने हेतु प्रयुक्त होती है ..जी हाँ, मुहावरों व लोकोक्तियों की थोड़ी सी समझ चाहिए।फिर देखिए इनके प्रयोग से,आपकी भाषा में जान आ जाएगी। बड़ा आसान तरीका है ,यह अपनी भाषा को प्रभावी बनाने का। हींग लगे न फिटकिरी रंग चोखा आए पुण्य पाल

Answered by najiyaparvin589
2

Explanation:

लोकोक्ति एवं मुहावरे का महत्व दर्शाइए

Similar questions