Hindi, asked by amar1979rmp, 5 months ago

लॉकडाउन 1 से 3तक हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घर के बाहर ना निकलने और घर पर ही सुरक्षित रहने की सलाह दी है आप अपने आसपास के लोगों को कैसे जागृत करेंगे इन्हें स्लोगन के रूप में लिखिए​

Answers

Answered by shaivijain2006
0

Explanation:

26 मार्च को केंद्र सरकार ने एक ऐसे वित्तीय पैकेज का एलान किया, जो 21 दिनों लंबे लॉकडाउन के दौरान बिगड़ने वाली आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार साबित हो. इस देशव्यापी लॉकडाउन का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही किया था.

लेकिन, सरकार द्वारा घोषित ये वित्तीय मदद, हालात को देखते हुए, उम्मीद से बहुत ही कम और अपर्याप्त है. ये उन लोगों की मदद करने में बहुत ही कम कारगर होने वाला है, जिन्हें आने वाले महीनों में आर्थिक मदद की बेहद सख़्त ज़रूरत पड़ने वाली है. सरकार ने इस पैकेज की घोषणा में बड़ी कंजूसी से काम लिया है.

पहली बात तो ये कि इस समय सरकार की मदद की ज़रूरत किसे है?

जो 90 फ़ीसदी भारतीय नागरिक, देश के असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. न तो उनके लिए कोई क़ानूनी उपाय हैं. और, न ही उन लोगों की रोज़ी-रोटी के नियमन के लिए कोई क़ानूनी संरक्षण उपलब्ध है. इनमें करोड़ों शहरी और ग्रामीण मज़दूर शामिल हैं.

mark it as brainlist!!!!

Answered by sangitathakre84
0

घर पर रहीहै सुरक्षीत रहीहै

Similar questions