Hindi, asked by vaibhavgupta9349, 9 months ago

लॉकडाउन के कारण पशु पक्षियों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल पा रहा है इस विषय पर चिंता प्रकट कर रहे दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए​

Answers

Answered by abhinavrathi2020
1

Answer:

दो दोस्त फोन पर बात करते हुए।

रमेश- कैसे हो?

सुरेश- मैं ठीक हूं तुम कैसे हो?

रमेश- मैं भी ठीक हूं पर इस लोक डाउन में बहुत बोर हो चुका हूं।

सुरेश- मैं भी पर उन जानवरों पर बहुत तरस आ रहा है। जी ने इंसान हर रोज या फिर खाना डालते थे। लोकडाउन के कारण वह यह भी नहीं कर पा रहे हैं जिसके कारण बहुत से जानवर भूखे हैं।

रमेश- हां, तुम सही कह रहे हो?

सुरेश- और चिड़ियाघर में भी बहुत से जानवर भूखे होंगे।

रमेश- हां, तुम सही कह रहे हो, मैंने तो इसके बारे में सोचा ही नहीं था।

सुरेश- वही तो कोई जानवरों के बारे में तो सोचता ही नहीं है।

रमेश- माफ करना मैं भी उन्हीं में हूं।

सुरेश- कोई बात नहीं छोड़ो, चलो सब को उन जानवरों के बारे में बताते हैं जिससे वह कुछ करें उनके लिए।

Explanation:

hope it is help full for you

Similar questions