Hindi, asked by saraogiamay, 10 months ago

लॉकडाउन के समय घर से बाहर बिना किसी प्रयोजन के घूमते हुए युवा और पुलिस अधिकारी के बीच संवाद लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
0

लॉकडाउन के समय घर से बाहर बिना किसी प्रयोजन के घूमते हुए युवा और पुलिस अधिकारी के बीच संवाद लिखिए।

पुलिस : रुको , बात सुनिए कहाँ जा रहे हो , पास है आपके कोई?

युवा: नहीं सर पास तो नहीं है ?

पुलिस : तो आप लॉकडाउन के समय बिना किसी काम के बहार क्यों घूम रहे हो ?

युवा: सर मैं दवाइयां लेने जा रहा हूँ ?

पुलिस : अच्छा , दिखाओ पर्ची कोन सी दवाइयां लेने जा रहे हो ?

युवा: सर पर्ची तो है नहीं मेरे पास ?

पुलिस :तब आप नहीं जा सकते , आप वापिस जाओ जहाँ से आए हो , नहीं तो आपके खिलाफ कार्यवाही होगी |

युवा: सर जाने दो , थोड़ा सा सामान लेकर वापिस आ जाऊंगा |

पुलिस : आपको समझ नहीं आती एक बार आप नहीं जा सकते और सरकार के नियमों का पालन करना आपका फर्ज़ है और हमारी यह ड्यूटी है आप नहीं जा सकते |

युवा: सर जरूरी है आप से प्रार्थना है जाने दो |

पुलिस : बहाने बनाना बंद करो और बहुत जरूरी है तो पास बनाओ और साथ में पर्ची लेकर आना और सुबह 2 घंटे की छुट में जब दुकाने खुलती है तब आना अभी जाओ |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454089

Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/16520395

प्रश्न -जल संरक्षण की आवश्यकता पर अध्यापक और छात्र के मध्य संवाद लिखिए I

Similar questions