लॉकडाउन के समय घर से बाहर बिना किसी प्रयोजन के घूमते हुए युवा और पुलिस अधिकारी के बीच संवाद लिखिए।
Answers
लॉकडाउन के समय घर से बाहर बिना किसी प्रयोजन के घूमते हुए युवा और पुलिस अधिकारी के बीच संवाद लिखिए।
पुलिस : रुको , बात सुनिए कहाँ जा रहे हो , पास है आपके कोई?
युवा: नहीं सर पास तो नहीं है ?
पुलिस : तो आप लॉकडाउन के समय बिना किसी काम के बहार क्यों घूम रहे हो ?
युवा: सर मैं दवाइयां लेने जा रहा हूँ ?
पुलिस : अच्छा , दिखाओ पर्ची कोन सी दवाइयां लेने जा रहे हो ?
युवा: सर पर्ची तो है नहीं मेरे पास ?
पुलिस :तब आप नहीं जा सकते , आप वापिस जाओ जहाँ से आए हो , नहीं तो आपके खिलाफ कार्यवाही होगी |
युवा: सर जाने दो , थोड़ा सा सामान लेकर वापिस आ जाऊंगा |
पुलिस : आपको समझ नहीं आती एक बार आप नहीं जा सकते और सरकार के नियमों का पालन करना आपका फर्ज़ है और हमारी यह ड्यूटी है आप नहीं जा सकते |
युवा: सर जरूरी है आप से प्रार्थना है जाने दो |
पुलिस : बहाने बनाना बंद करो और बहुत जरूरी है तो पास बनाओ और साथ में पर्ची लेकर आना और सुबह 2 घंटे की छुट में जब दुकाने खुलती है तब आना अभी जाओ |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16454089
Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/16520395
प्रश्न -जल संरक्षण की आवश्यकता पर अध्यापक और छात्र के मध्य संवाद लिखिए I