" लॉकडाउन के समय का सदुपयोग" मां और पुत्र में संवाद लिखिए
Answers
Answer:
संवाद
पुत्र - माँ मुझे लोक डाउन मे मजा आ रहा है|
माँ - लॉकडाउन के समय बच्चों को बाहर निकलना मना होता है लेकिन तुम्हें कैसे मजा आ रहा है ?
पुत्र - क्योंकि मां लोक डाउन के समय बाहर निकलना मना होता है इसके कारण मैं पूरा दिन घर में रहकर अपने वीडियो गेम्स खेलता रहता हूं जिससे मुझे मजा आता है |
माँ- तुम लोग डाउन के समय अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो गेम से अपना समय बहुत बर्बाद कर रहे हो |
पुत्र - लोक डाउन के समय स्कूल और तो खुलती नहीं है तो मैं अपना समय खेलकूद में लगा रहा हूं |
माँ- स्कूल और खुलती नहीं है तो ऐसा नहीं है कि तुम अपना समय पूरा वीडियो गेम में बर्बाद कर रहे हो कहीं बच्चे अपनी ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर रहे हैं तुम भी करना सीखो |
पुत्र - हाँ माँ मे तुम्हारी बातों से सहमत हूं |मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा मैं अपनी ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करूंगा और उसके बाद अपना समय निकाल कर थोड़ा सा खेलूंगा |
माँ- मुझे तुमसे यही उम्मीद थी बेटा अब जाकर तुम्हारी पढ़ाई शुरू कर दो |