Hindi, asked by rajeev1466, 5 hours ago

लॉकडाउन के दौरान आपके मित्र ने मजदूरों व गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था कि उसके इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उसे एक पत्र लिखें​

Answers

Answered by mad210216
16

मित्र को पत्र

Explanation:

लॉकडाउन के दौरान आपके मित्र ने मजदूरों व गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था कि उसके इस कार्य की प्रशंसा करते हुए पत्र:

१०१, गंगाकुंज बिल्डिंग,

जे.के.रोड,

सिद्धार्थनगर,

पुणे।

दिनांक: १० जून,२०२१

 

प्रिय मित्र प्रितेश,

नमस्ते।  

तुम कैसे हो प्रितेश? मैं यहाँ स्वस्थ हूँ। कुछ दिन पहले तुम्हारी बहन का मित्र मिला। उससे तुम्हारे सर्वोत्तम कार्य के बारे में पता चला।

इस लोकडाऊन में तुमने गरीब और मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था करके बहुत पुण्य का काम किया है।

वर्तमान परिस्थिती में लोगों को मदद करना आवश्यक है।  तुम्हारे इस कार्य के बारे में मैंने मेरे मित्रों और परिवारवालों को बताया। उन्होंने तुम्हारी प्रशंसा की हैं।

तुमसे प्रभावित होकर मुझे भी ऐसा कार्य करने की प्रेरणा मिली है। मैं गरीबों की मदद करनेवाले किसी स्वयंसेवी संस्था से जुड़ने के बारे में सोच रहा हूँ।

तुम ऐसे ही अच्छे काम करते रहना, जिससे हमें प्रेरणा मिलती रहे

तुम्हारा मित्र,

नयन।

Answered by akhilvermalko
2

Answer:

madaorchod bhosdi ke behen ke lode

Similar questions