Hindi, asked by mastirama, 10 months ago

. लॉकडाउन के दौरान आपके द्वारा देखी गई कोई पौराणिक गाथा / पढ़ी गई पुस्तक में से जिस किसी एक पात्र ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया हो. उस पर अनुच्छेद / निबंध आदि गद्य विधा में अपने विचार प्रकट करें.

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण सारे स्कूल बंद हैं, लेकिन बच्चों की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। सब कुछ ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। स्कूल की प्रार्थना का भी वीडियो रिकॉर्ड किया गया है, जिसे रोजाना सुबह बच्चों को भेजा जाता है। ये बातें गंगा राम हॉस्पिटल मार्ग स्थित बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य एलवी सहगल ने बताई। उन्होंने बताया कि अभिभावकों से भी कहा गया है कि वे रोजाना बच्चों को समय दें। घर में उनकी पढ़ाई की अलग जगह निर्धारित करें और इस बात पर भी ध्यान दें कि स्कूल की तरफ से जो तीन घंटे की कक्षाएं लगाई जाती हैं। उनमें वे जरूर उपस्थित हों।साथ ही बच्चे से पढ़ाई का भी फीडबैक लें और उसका होमवर्क चेक करें। उन्होंने बताया कि स्कूल की तरफ से बच्चों को कुछ क्विज के सवाल भी भेजे जा रहे हैं, ताकि वे कुछ न कुछ नया सीखते रहें और पढ़ाई के प्रति उनका रुझान बना रहे। इसके अलावा बच्चों को इंडोर गेम्स और ऑर्ट व क्रॉफ्ट की भी जानकारी दी जा रही है। बच्चे को अगर किसी विषय में कोई समस्या होती है तो वे जब ऑनलाइन कक्षाएं होती हैं उस समय शिक्षक से तत्काल सवाल पूछ सकते हैं या नोट कर के रख लें जब कक्षा खत्म होने का समय हो तब पूछ लें।

Similar questions