Hindi, asked by ppjain7583, 10 months ago

लाकडाउन के दौरान सफाईकर्मी का साक्षात्कार के प्रश्न ​

Answers

Answered by Balajidad
0

Explanation:

  • क्‍या देश के लोगों के खातों में 15 लाख रुपए आ गए ?
  • 80 लाख करोड़ रुपए काला धन जो 100 दिन में वापस आना था, क्या वह वापस आया?
  • प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे का क्या हुआ। क्या 55 महीने में 9 करोड़ लोगों को जो रोजगार मिलना था, उनमें से 9 लाख लोगों को भी रोजगार मिला या नहीं ?
  • किसानों को लागत पर 50 फीसदी मुनाफा देने का जो वादा था, उसका क्या हुआ?
  • कारोबार सरल बनाने का वादा कर सत्ता में आने के बाद जीएसटी यानी गब्‍बर सिंह टैक्‍स लगाकर व्‍यापार चौपट क्‍यों किया गया?
  • नोटबंदी की वजह से कालेधन वालों की जो ऐश हुई और देश की अर्थव्‍यवस्‍था को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का जो नुकसान हुआ, उसका क्‍या जवाब है?
  • नोटबंदी के नाम पर लाखों महिलाओं द्वारा जोड़-जोड़कर जमा किया स्‍त्रीधन लूट लिया। 120 लोगों की बैंकों की लाइन में जो मौत हुई उसका जवाब क्‍या है?
  • जम्‍मू कश्‍मीर में 428 जवान और 278 नागरिक मारे जा चुके हैं। देश में नक्‍सलवाद ने 248 जवानों की जान ले ली और 378 नागरिक भी मारे गए। राष्‍ट्रीय सुरक्षा से समझौता और खिलवाड़ क्‍यों किया गया?
  • राफेल में 30 हजार करोड़ का भ्रष्‍टाचार हुआ है। अगर उसमें कुछ गलत नहीं हुआ है तो मोदी जी जेपीसी जांच से क्यों भाग रहे हैं?
  • गंगा की सफाई का क्या हुआ? रिपोर्ट के अनुसार आज भी 39 में से 38 घाटों पर गंगा मैली है? 100 स्‍मार्ट सिटीज का क्या हुआ? स्‍टार्टअप इंडिया, स्‍क‍िल इंडिया जैसी योजनाओं का का क्‍या हुआ?
Answered by aditi230542
2

Answer:

  1. सोमवार सुबह से कम से कम 250 मिलियन भारतीय लॉकडाउन में जा रहे हैं, एक सवाल बड़ा है - क्या अनिश्चित रूप से श्रमिकों को रखा जाएगा?
  2. सोमवार सुबह से कम से कम 250 मिलियन भारतीय लॉकडाउन में जा रहे हैं, एक सवाल बड़ा है - क्या अनिश्चित रूप से श्रमिकों को रखा जाएगा?

the worker always says...''यदि हम घर पर रहते हैं, तो मेरा परिवार भूखा रहता है और भारत प्यासा रहता है ''

PLEASE MARK THIS BRAINLIEST....THANK U...

Similar questions