Hindi, asked by RaviRajSha7402, 9 months ago

लॉकडाउन के दौरान समय के सदुपयोग(समय कैसे व्यतीत कर रहे हैं)पर दो मित्रों की फोन पर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
11

लॉकडाउन के दौरान समय के सदुपयोग(समय कैसे व्यतीत कर रहे हैं)पर दो मित्रों की फोन पर हुई बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।

मित्र 1 : हेल्लो आरती कैसी हो तुम ?

मित्र2 : हेल्लो मोनिका मैं ठीक हूँ , और कैसे चल रहे दिन लॉकडाउन  में ?

मित्र 1 : बहुत अच्छे चल रहे है बहुत कुछ सिखने को मिल रहा है |

मित्र2 : मुझे भी बताओ तुम लॉकडाउन के दौरान समय के सदुपयोग कैसे व्यतीत करती हो ?

मित्र 1 : जिस-जिस काम के लिए पहले समय नहीं बचता था , मैं सारे काम सिख रही हूँ और कर रही हूँ |

मित्र2 : तुम बहुत अच्छे से समय का उपयोग कर रही हो |

मित्र 1 : हांजी , मैं सुबह जल्दी जाग कर व्यायाम करती हूँ और सैर करने जाती हूँ और खाना बनाना सिख रही हूँ साथ में अपनी पढ़ाई करती हूँ |

मित्र2 : मैं भी ऐसे काम करके अपना समय निकलती हूँ |

मित्र 1 : मुझे मज़ा आ रहा है , लॉक डाउन बहुत कुछ सिखा रहा है |

मित्र2 : सच कहा जाए तो हमें असलियत दिखा रहा हमें , हम मनुष्य ने कितना गलत किया है|

मित्र 1 : सही कह रही हो , अपना ध्यन रखना तुम |

मित्र2 : तुम भी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

1. दो मित्रों के बीच 'कोरोना वायरस 'को लेकर होने वाले संवाद per anuchchhe

brainly.in/question/16344472

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

brainly.in/question/16454498

Similar questions