Hindi, asked by rssagar46, 8 months ago

लॉकडाउन में आए परिवर्तनों में अपने अनुभवों का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shivamsharma1256
3

Answer:

अग्रवाल छात्रावास,

जयपुर।

17 सितंबर, 2012

विषय : लॉकडाउन में आए परिवर्तनों में अपने अनुभव ।

प्रिय आस्था,

शुभाशीष।

आशा है, तुम स्वस्थ एवं सानंद होगी। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि करो ना महामारी की वजह से पूरे विश्व में हाहाकार मच गया और कई विश्व के बड़े-बड़े देशों में मृत्यु होने वाले लोगों की संख्या में बहुत बढ़ोतरी हुई है इस वजह से हमारे देश में भी इसका बहुत डर लोगों के दिल में बैठ गया और हम लोग अपने आप को सुरक्षित करने के लिए लॉकडाउन में रहने लगे वैसे तो लॉकडाउन से बहुत से काम रुक गए किंतु अच्छी खबर यह है कि हम सभी स्वस्थ हैं और ईश्वर से कामना भी करते हैं की स्वस्थ रहें

लॉकडाउन में बहुत से चीजों में परिवर्तन आया जैसे हमारा घूमना फिरना बंद हो गया बाहर दुकाने होटलें स्विमिंग पूल और शॉपिंग मॉल तक बंद हो गए किंतु हम लोगों ने घर में रहकर भी अपने बहुत से काम किए जैसे घर की सफाई करना लोगों की मदद करना और पढ़ाई करना

मुझे उम्मीद है कि तुमने भी लॉकडाउन में अच्छा अनुभव किया होगा

तुम्हारा प्रिय मित्र

शरद

धन्यवाद

Similar questions