Hindi, asked by Muhsi6060, 10 months ago

लााँकडाउन" में आप घर पर र कर, अपने पररवार के साथ समर् व्र्तीत कर र े ै | आपको कै सा लग र ा ै ? अपना अन

भव आप
(100 से 150) शब्दों में ललखकर व्र्क्त कीजिर्े |

Answers

Answered by ahamedkifan123456789
1

Answer:

यात्रा करने से पहले आप यह जरूर ध्यान रखें कि आखिर यात्रा करना क्यों चाहते हैं। अगर आप छोटी यात्रा सिर्फ इसलिए करना चाहते हैं कि आप घर में रहकर ऊब चुके हैं, तो बेहतर होगा यात्रा टाल दें। इसके बावजूद भी अगर आपको यात्रा परजाना है, तो यात्रा करने से पहले आप यह देख लें कि जिस राज्य में आपकोजाना है वहां कोरोनावायरस महामारी का कितना प्रभाव है। जैसे कि महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश। इन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मरीज पाए गए हैं ऐसे में यहां यात्रा करने सेबचना चाहिए।इसके अलावा आपकोउन राज्यों के सरकार की ओर से तय किए गए नियमों की जानकारी भी होनी चाहिए।

एमरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक महामारी विज्ञानी और स्वास्थ्य सेवा अनुसंधान के निदेशक राहेल पैट्ज़र के मुताबिक, "कार से लंबी दूरी की यात्रा करना अभी उचित नहीं है, जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो।" यात्रा करने से दूरी बनाए रके। अगर आपात स्थिति में यात्रा करना पड़ रहा है कि आपको अपने कार में पर्याप्त रूप से हेल्दी फूड और एनर्जी ड्रिंक रखने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि इन दिनों आपको रास्ते में कहीं कुछ मिलने वाला नहीं है।

स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें

यात्रा पर निकलने से पहले डॉक्टर से रूटीन चेकअप करा लें। अगर आप पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं तभी यात्रा करें। इसके साथ ही हेल्थ से संबंधित जरूरी सामान कार में जरूर रख लें। सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रख कर आप यह भी सुनिश्चित करें कि कार में दो से ज्यादा लोग यात्रा न करें। अगर कार बड़ी है तो चार लोग दूरी बनाकर बैठ सकते हैं।

कार से यात्रा के दौरान इन बातों का जरूर ध्यान रखें-

वाहन के मुख्य जगहों को सैनिटाईज करें, जिस जगह को छूने वाले हो (डोर लॉक, स्टीयरिंग व्हील, गियर, हैंडल) को अच्छे से साफ करें या कवर कर लें

यात्रा के दौरान हाथों में ग्लव्स पहन लें।

बीच-बीच में सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें।

यात्रा के दौरान बाहरी व्यक्ति को वाहन से दूर रखें और खुद भी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में ना आएं

वाहन में बाहर की कोई भी चीज रखने से बचें।

पेट्रोल जरूर साथरख लें।

Similar questions