Hindi, asked by sakshiee49, 10 months ago

लॉकडाउन में गर्मी की छुट्टियों की अपनी दिनचर्या के बारे में 10 पंक्तियां लिखिए। ​

Answers

Answered by vashuCR7
16

Answer:

गर्मी की छुट्टियों आमतौर पर छात्रों के जीवन की सबसे खुशी भरी अवधि होती है। यह उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि उन्हें कुछ समय अपने दैनिक स्कूल कार्यक्रमों से आराम करने का समय मिलता है। गर्मी की छुट्टियों की अवधि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में 45 दिनों की कर दी गयी है। यह हर साल मई के महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होती है और जून महीने के आखिरी सप्ताह के आखिरी दिन समाप्त होती है।

इसका उद्देश्य ग्रीष्मकाल में गर्मी की छूटियों में गर्मी से आराम पाने के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण उद्देश्य हैं, इससे छात्रों को अंतिम परीक्षा के बाद एक लंबा ब्रेक मिल जाता हैं। वार्षिक परीक्षाओं के खत्म होने के बाद छात्र थका हुए महसूस करते हैं और अध्ययन में रुचि नहीं लेते इसलिए, उन्हें अध्ययन के लंबे एक वर्ष बाद अपने स्वास्थ्य एवं व्यवहार्यता को फिर से सुधारने के लिए आराम की आवश्यकता होती है।

कोरोना वायरस के चलते पूरा देश परेशान है और इस महामारी के चलते लॉकडाउन को भी 03 मई, 2020 तक आगे बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण स्कूल भी बंद रहेंगे। जिसे देखते हुए रांची में सरकारी स्कूलों के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस देखते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा निदेशक से सुझाव मांगा है। सचिव ने इसके संबंध में ठोस कार्ययोजना को तैयार करने का निर्देश जारी किया है।  

बता दें कि उन्होंने कहा है कि बच्चों की रुकी हुई पढ़ाई को पूरा करने के लिए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद गर्मियों की छुट्टी को इसमें शामिल करते हुए विद्यालय खोलने की तारीख तय करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों की कार्य अवधि को एक घंटा बढ़ाने पर भी विचार करने को कहा है। वहीं स्कूल खुलने के समय को सुबह को 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करने पर भी विचार करने को कहा है। जबकि गर्मियों में स्कूल खुलने का समय सुबह 6:30 से 11:30 बजे तक होता है।

प्रधान सचिव ने स्कूल बंद होने के समय मिड डे मील की क्षतिपूर्ति के रूप में बच्चों को निर्धारित मात्रा में चावल व राशि भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

please mark my answer as brainliest

Answered by itzXtylishAbhi
3

Explanation:

He said, "they were quite healthy"- change into indirect speech.

The best answer would be marked as the BRAINLIEST:)What type of gemetes are formed from a plant of genotype Tt Rr

(a) Tt and Rr

(b) TR and tr

(c) TR, Tr, tR, tr

(d) Tr, tr only

Similar questions