Hindi, asked by s1251tanmay5028, 3 months ago

लॉकडाउन मे मेरा अनुभव (निबंध)​

Answers

Answered by Sciencelover828333
6

Answer:

  • हमारा देश इन दिनों एक बड़ी बीमारी का सामना कर रहा है। इस बीमारी का नाम कोरोना है। इसे कोविड 19 भी कहा जाता है। इस बीमारी में घर से नहीं निकलने के सरकार के आदेश हैं। इसे लॉक डाउन कहा जा रहा है। हम सभी इस समय घर पर ही रहे। परिवार के साथ हमने बहुत सारे अच्छे अच्छे काम किए।
  • सबसे पहले तो हमने सुबह उठकर व्यायाम और योगा करने की आदत डाली।
  • फिर हमने घर के गमलों में लगे पौधों के बारे में अपने दादाजी से जाना।
  • हमने घर में रह कर देखा कि हमारी मां कितने सारे काम करती है,हमने उनसे बहुत सारी बातें सीखी।
  • हमने सुबह उठ कर घर की साफ सफाई को देखा और झाड़ू लगाना सीखा।
  • हमने देखा कि सुबह उठ कर दादी जी पूजा करती है, हमने उनसे सुबह की प्रार्थना सीखी।
  • स्कूल के दिनों में हम जो खेल नहीं खेल पाते थे, घर में रह कर हमने वो खेल सीखे।
  • हमने बेकार हो गई चीजों से काम का सामान और खिलौने बनाना सीखा।
  • हमने कई अच्छी किताबें पढ़ीं जो हमें नैतिक शिक्षा देती है। लॉक डाउन में हमने जाना कि कैसे घर में रहकर बहुत सारे काम किए जाते हैं।

Explanation:

HOPE IT HELP'S............

Answered by AryanAkshat72
3

Explanation:

Mark me as brain list answer...

Attachments:
Similar questions