Hindi, asked by rohanjha478, 1 month ago

लॉकडाउन में मनकू का बार-बार घर से छुपकर निकलना पुलिस द्वारा वापस घर भेजा जाना मनकू की पचनी द्वारा भी नॉकडाउन के नियमों की पालने की हिदायत परंतु पुलिस की नजरों से बचकर अपने दोस्त हरिया के घर जाना— हरिया का दरवाजा न खोलना दूरी बनाने की हिदायत हरिया द्वारा भी सामाजिक मनकू का दूसरे दोस्त के घर जाना रास्ते में अनजान व्यक्ति को अपनी गाड़ी पर बिठावा कोविंड संक्रमण में आना स्थिती गंभीर kahani leken​

Answers

Answered by lakshitasolanki1675
2

Answer:

लॉकडाउन में मनकू का बार-बार घर से छुपकर निकलना पुलिस द्वारा वापस घर भेजा जाना मनकू की पचनी द्वारा भी नॉकडाउन के नियमों की पालने की हिदायत परंतु पुलिस की नजरों से बचकर अपने दोस्त हरिया के घर जाना— हरिया का दरवाजा न खोलना दूरी बनाने की हिदायत हरिया द्वारा भी सामाजिक मनकू का दूसरे दोस्त के घर जाना रास्ते में अनजान व्यक्ति

Explanation:

please mark as brainlist

Answered by bhatiamona
4

कहानी लेखन :

यह कहानी मनकू नामक एक आदमी की जो अंत में कोरोना महामारी को मजाक समझता है और अंत में कोरोना महामारी से संक्रमण हो जाता है |

कोरोना महामारी के कारण , सरकारके द्वारा  इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था | सभी लोगों घर में रहने के लिए कहा गया था | लॉकडाउन के समय मनकू  बार-बार घर से छुपकर बाहर निकलता था | पुलिस उसे बार-बार समझा कर घर भेज देते थे | मनुक की पत्नी भी उसे  लॉकडाउन  के नियमों के बारे में समझाती थी | उसे सरकार के नियमों का पालन करने को कहती थी |

  मनकू फिर बहु पुलिस ए नजरों से बचकर अपने दोस्त हरिया के घर जाता था | हरिया भी उसके लिए दरवाज़ा नहीं खोलता था , और उसे दूरी बनाने के लिए समझाता था | मनकू का दूसरे दोस्त के घर जाना और रास्ते में अनजान व्यक्ति को गाड़ी में बिठाना | एक दिन मनकू कोरोना पीड़ित हो गया | मनकू की तबीयत दिन-प्रतिदिन खराब होती गई | उस दिन मनकू को सबकी बाते याद आई | मनकू को ठीक होने में बहुत समय लग गया | मनकू को समझ आया यह महामारी बहुत खतरनाक है | घर में रहना सबके लिए सुरक्षित है | सामाजिक दूसरी का पालन करने में सबकी भलाई है |

Similar questions