लॉकडाउन में व्यर्थ की चिंता और आशंका से दुविधा ग्रस्त अपने चचेरे भाई का मनोबल बढ़ाने हेतु सकारात्मक प्रेरणादायक पत्र लिखिए
Answers
लॉकडाउन में व्यर्थ की चिंता और आशंका से दुविधा ग्रस्त अपने चचेरे भाई का मनोबल बढ़ाने हेतु सकारात्मक प्रेरणादायक पत्र...
प्रिय राहुल,
स्नेह
जैसा कि तुम जानते हो कि हमारे देश में पिछले कई महीनों से कोरोनावायरस के संकट के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लगा था। अब धीरे-धीरे लॉकडाउन हटना शुरू हुआ है लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी भी आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है, क्योंकि इस कोरोनावायरस अभी पूरी तरह गया नहीं है, और ना ही अभी तक इसका कोई सटीक उपचार आया है।
तुमने मुझे अपने पत्र में लिखा था कि तुम बेहद निराश हो। तुम्हारी जॉब छूट गई है और दूसरा कुछ काम मिल नहीं रहा, इसके कारण तुम्हें बेहद निराशा का अनुभव हो रहा है। तुम अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो और दुविधा से ग्रस्त हो कि क्या किया जाए।
मैं तुम्हारी चिंता समझ सकता हूँ, इसलिये मुझे भी तुम्हारी हालत देखकर दुख हो रहा है। तुम चिंता मत करो, कोई भी संकट आता है तो उसका समाधान भी निकलता है। अब कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन लगाना पड़ा, जिससे देश व्यापी गतिविधियां बंद हो गई तो कंपनियां भी बंद हो गई और लोगों को अपनी जॉब छोड़नी पड़ी। लेकिन यह समय हमेशा एक सा नहीं रहने वाला धीरे-धीरे सब कुछ सुधार होगा। हमें संयम से और धैर्य से काम लेना होगा। तुम अभी घर पर हो तो ऑनलाइन काम या वर्क-फ्रॉम-होम काम ढूंढने की कोशिश करो। प्रयास करने पर कोई ना कोई ऑनलाइन वर्क-फ्रॉम-होम का काम तुम्हें मिल सकता है। जब स्थितियाँ ठीक हो जायेगी तो तुम्हारी नौकरी भी बहाल हो जाएगी या दूसरी नौकरी मिल जाएगी।
तुम्हारे साथ जो स्थितियाँ है, वो केवल तुम्हारे साथ नही है, लगभग सभी लोग किसी न किसी रूप इस संकट से प्रभावित हुए हैं, इसलिये तुम्हे इतना दुखी होने की जरूरत नहीं। तुम अपन मनोबल बनाए रखो। हम सबको मिलकर इस संकट से लड़ना है, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। आशा तो मेरी बातें समझोगे। अपने जवाबी पत्र में अपने विचार लिखना।
तुम्हारा भाई
राजीव
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व पर समाचार पत्र के माध्यम से पत्र
https://brainly.in/question/17123915
..........................................................................................................................................
लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों में बंद रहने पर पशु-पक्षी मनुष्यों के बारे में क्या सोचते होंगे? आप अपनी कल्पना से लिखिए।
https://brainly.in/question/17186307
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○