Hindi, asked by ypaul0566, 21 hours ago

लॉकडाउन से मानव जीवन पर किस प्रकार प्रभाव पड़ रहा है इस विषय पर एक निबंध लिखिए?​

Answers

Answered by gungunsinghh
1

Explanation:

लॉकडाउन की वजह से सब घर बैठ गये सबका काम ऑफ़िस बंद हो गये सबसे ज्यादा गरीबो को नुकसान हुआ वह बेरोजगार हो गये। फिर बाद में सरकार ने जरुरतमंद लोगो के लिये राशन बाँटना शुरु किया ताकी कोई भूका ना रहें। कई मजदूरो को काम ना होने की वजह से अपने गाँव वापस जाना पड़ा और उस समय उन्हें कोई गाड़ी ना मिलने पर उन्होने पैदल ही इतने दूर का सफर तय किया। वो बेचारे पैदल ही अपना इतना समान ले कर चलते रहे मीडिया ने भी उनकी covarage की सरकार से अपील की उन्हे कोई वाहन देने की। फिर सोनू सूद ने अपनी तरफ से उन प्रवासी मजदूरों के लिये बहुत सारी बसें भेजी और उनके खाने-पीनें का भी प्रबंध किया। फिर सरकार ने भी मजदूरों के लिये ट्रेन में जाने की अनुमति दी। लॉकडाउन की वजह से बच्चोंं की ऑनलाइन क्लासेस हुई। सबकी परीक्षाएँ रद्द हो गयी और उन्हे बिना परीक्षा के पास कर दिया गया। 3 महिने लॉकडाउन की वजह से देश की economics कम हुई तो सरकार ने शराब के ठेके दुकाने खोल दिये। उस समय सबको social distancing करने के लिये बोला गया था पर शराब के लालच में शराबियो ने उस बात को नजरान्दज़ करते हुए दुकानों पर टूट पड़े। इस वजह से जहाँ कोरोना के केस में थोडी कमी आयी थी शराब की दुकाने खुलने से केस और ज्यादा बढ़ गये इसी वजह से सरकार ने लॉकडाउन की तारीख और बढ़ा दी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सबको मज़ा बहुत आया जो लोग अपनी फैमिली को टाईम ने दे पाते थे वो अपनी फैमिली के साथ अच्छा टाईम बिता रहे थे। लोग घर मे रह कर नई-नई चीजें सीख रहे थे अच्छा खाना बना रहे थे। सबने पुरा लॉकडाउन अच्छे से एन्जॉय किया। lockdown से पहले जहाँ लोग बस फ़ोन पे चिपके रहते थे वो और आलसी होते जा रहे थे वोही बोर होने की वजह से ऐक्टिविटी वाली गेम्स खेल रहे थे। और फिर मोदी जी ने भी लॉकडाउन के टाईम टास्क करवाये ताली थाली और दिये वाला टास्क उसमे भी सबको बहुत मज़ा आया। फिर थोडे समय बाद जब कोरोना के केस कम हुए तो धीरे-धीरे सब खुलने लगा सबने काम काज करना शुरु किया। सब कुछ पहले जैसा तो नही हुआ पर जब तक कोई दवाई नही आती तब तक हम सबको अपनी सेफ़्टी के लिये social distancing का और मास्क लगाने का पालन करना पड़ेगा।

Similar questions