Hindi, asked by kumarsaket1150, 1 year ago

लोकमान्य तिलक के बलिदान को अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
4

Answer:

लोकमान्य तिलक भारत देश के लिए बहुत सारे योगदान रहा  है| बाल गंगाधर तिलक का जन्म 23 जुलाई 1856, रत्नागिरी, महाराष्ट्र में हुआ था |

बाल गंगाधर तिलक को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का जनक से जाने जाते है | बाल गंगाधर तिलक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे | बाल गंगाधर तिलक एक समाज सुधारक है , देश प्रेमी , नेता के साथ-साथ भारतीय इतिहास , संस्कृत , हिन्दू धर्म जैसे विषयों में सबसे आगे रहे है |  

बाल गंगाधर तिलक को लोकमान्य के नाम से भी जाने जाते है |  मुझे बाल गंगाधर तिलक की एक बात हमेशा याद रहती है और मुझे बहुत अच्छी लगती है , जब उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान  कहा था, ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूँगा’ ने लाखों भारतीयों को प्रेरित किया|

बाल गंगाधर तिलक बाल विवाह ,  विधवा पुनर्विवाह , जैसी कुरीतियों का विरोध किया| बाल गंगाधर तिलक स्वतंत्र विचारों और मजबूत राय में समझौता नहीं करते थे| वह हमेशा से खुले विचारों  के थे उनके जीवन से सब को यही प्रेरणा मिलती हमें हमेशा अपने अधिकारों के लड़ना चाहिए |

Similar questions