Political Science, asked by shahidraisa69, 4 months ago

लोकमत संग्रह किसे कहते हैं​

Answers

Answered by kiranyadav8254
0

Explanation:

पायः लोग लोकमत का अर्थ बहुमत अथवा सर्वसम्मति से लेते हैं,जो कि गलत है। कई बार बहुमत भी गलती कर सकता है और वह अल्पसंख्यकों के हितों की उपेक्षा कर सकता है। परन्तु लोकमत उसे कहते हैं जो कि विवेक और स्वार्थ रहित सद्धि के आधार पर आश्रित हो और जिसका लक्ष्य किसी जाति या वर्ग विशेष का हित नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज का हित हो । इस प्रकार सार्वजनिक हित के प्रश्नो पर आम जनता की राय को लोकमत कहते हैं और यह लोकमत किसी प्रश्न पर जनता के बहुमत से कुछ अधिक है।

Similar questions