Political Science, asked by himanikashyap2434, 1 month ago

लोकसभा की शक्तियां कार्यों का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
30

Answer:

  • भारत में संसदीय प्रणाली को अपनाने के कारण लोकसभा को अधिक शक्तियां प्रदान की की गई।
  • भारत की लोकसभा अमेरिका के प्रथम प्रतिनिधि सदन से तो अधिक शक्तिशाली है लेकिन ब्रिटेन की कॉमन सभा से कमशक्तिशाली है।
  • लोकसभा के प्रति की कार्यपालिका उत्तरदाई रहती है वित्त संबंधी शक्ति भी लोकसभा के पास ही है

  • सरकार में संसद के अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा द्वारा इस प्रकार से व्यक्त किया जाता है -

1. मंत्रिपरिषद में मूल प्रस्ताव का अविश्वास

प्रस्ताव पारित कर |

2. नीति संबंधी बड़े मामले में सरकार को हटाकर।

3. वित्तीय मामले में सरकार को हटाकर |

Similar questions