Social Sciences, asked by narayansahus2912s, 5 months ago

लोकसभा में महिला की कितनी सीट आरक्षित होती है​

Answers

Answered by barunmitra71gmailcom
1

Explanation:

17वीं लोकसभा के विजयी उम्मीदवारों में महिलाओं की कुल संख्या 78 है। महिला सांसदों की अब तक की इस सर्वाधिक भागीदारी के साथ ही नई लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या कुल सदस्य संख्या का 17 प्रतिशत हो जाएगी। महिला सांसदों की सबसे कम संख्या 9वीं लोकसभा में 28 थी। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा की 542 सीटों के लिए शुक्रवार को घोषित पूर्ण परिणाम के आधार पर सर्वाधिक 40 महिला उम्मीदवार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती हैं। वहीं कांग्रेस के टिकट पर सिर्फ पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने महिला उम्मीदवार के रूप में रायबरेली से जीत दर्ज की है।

Answered by tanyagupta79
0

Answer:

17वीं लोकसभा में कोई 8049 उम्मीदवार थे जिसमें से 724 सीटें महिलाओं की थी।

Similar questions