Political Science, asked by kaustubh8365, 11 months ago

लोकसभा सदस्य की न्यूनतम आयु क्या है?

Answers

Answered by kainturavikas4
4

Answer:

लोकसभा सदस्य की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

Answered by namanyadav00795
1

लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष है |

और

राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है।

Additional Information:

भारतीय संसद के दो सदन हैं लोकसभा और राज्य सभा | लोकसभा, भारतीय संसद का निचला सदन है और राज्य सभा ऊपरी सदन है।

लोकसभा

  • लोकसभा में सदस्‍यों की अधिकतम संख्‍या 552 होती है | जिसमें 530 सदस्‍य राज्‍यों का, 20 सदस्‍य संघ राज्‍य क्षेत्रों का प्रतिनिधित्‍व करते हैं और दो सदस्‍य आंग्ल भारतीय समुदाय से जो की महामहिम राष्‍ट्रपति महोदय द्वारा मनोनीत होते हैं |

राज्यसभा

  • संविधान के अनुच्छेद 80 में राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित किए जाते हैं और 238 सदस्य राज्यों के और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते हैं।
  • राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित किए जाने वाले सदस्य ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा जैसे विषयों के संबंध में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव है।

More Question:

सबसे धीमी इंटरनेट कनेक्शन सेवा कौन सी है ?

https://brainly.in/question/7763482

Viva questions and answers for ohm's law?

https://brainly.in/question/2495139

Kabi surdas ne krishna ko rasik siromani ku kaha hai?

https://brainly.in/question/9097001

Similar questions