Social Sciences, asked by tulsirampiparha, 4 months ago

लोकतंत्र बचाओ का नारा कब और किसने लगाया थालोकतंत्र का नारा कब किसने लगाया था और कब लगाया था ​

Answers

Answered by st4274387
4

Answer:

लोकतंत्र बचाओ, भारत बचाओ नारे के साथ शहीद भगत सिंह व डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रेरणास्पद विरासत यात्रा का समापन गुरुवार को गांधी पुस्तकालय सभागार में हुआ। उक्त यात्रा 23 मार्च से शुरु हुआ था। इस अवसर पर भाकपा माले की जिला कमेटी द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया जहां उपस्थित माले कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयराम तूरी ने की। मौके पर माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि 23 मार्च से 14 अप्रैल तक माले के छात्र एवं नौजवान संगठन जिले भर में भगत सिंह व डा. भीमराव अम्बेडकर के दर्शन और विचारधारा को आमलोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस व अभाविप के लोग भगत सिंह व बाबा साहब के विरासत को हड़पना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब के अनुयायी बताते फिर रहे हैं। माले सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब के विचारधारा का खास महत्व है। मौके पर जयराम तूरी ने कहा कि बाबा साहब अपने जीवन काल में मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि देश के उच्च शिक्षण संस्थान में दलित छात्र को शासक वर्ग आत्महत्या करने को मजबूर कर रहे हैं। सभा को बासुदेव राय, मनोज पांडेय, रमेश यादव, कंचन रजक, बाबू साहब, राजेश कुशवाहा, सुधीर मांझी, भीम मांझी, सविता मांझी ने संबोधित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित

Answered by xXMrMysteryXx
5

Explanation:

लोकतंत्र बचाओ का नारा कब और किसने लगाया था

  • कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाओ का नारा दिया था
Similar questions
Math, 4 months ago