Political Science, asked by swatisakshi58, 9 months ago

लोकतंत्र को बेहतर बनाने में नागरिक का क्या योगदान हो सकता है ​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

लोकतंत्र का अर्थ है, एक ऐसी जीवन पद्धति जिसमें स्वतंत्रता, समता और बंधुता समाज-जीवन के मूल सिद्धांत होते हैं।' -बाबा साहब अम्बेडकर

'लोकतंत्र, अपनी महंगी और समय बर्बाद करने वाली खूबियों के साथ सिर्फ भ्रमित करने का एक तरीका भर है जिससे जनता को विश्वास दिलाया जाता है कि वह ही शासक है जबकि वास्तविक सत्ता कुछ गिने-चुने लोगों के हाथ में ही होती है।' -जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

उपरोक्त दोनों कथन एक-दूसरे के विरुद्ध होने के बाद भी लोकतंत्र की व्यापकता को इंगित करने के लिए पर्याप्त हैं। 'लोकतंत्र' शब्द राजनीतिक शब्दावली के सर्वाधिक इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों में से एक है। यह महत्वपूर्ण अवधारणा है, जो अपनी बहुआयामी अर्थों के कारण समाज और मनुष्य के जीवन के बहुत से सिद्धांतों को प्रभावित करता है।

Explanation:

I HOPE IT HELP YOU..

Answered by sonkarrekha652
5

Answer:

लोकतंत्र को बेहतर बनाने के लिए देश के सभी नागरिक कानूनों का पालन करें, अपने कामों को ईमानदारी से करें और देश के चुनावों में अपनी भूमिका अदा करें। सभी नागरिकों के साथ सहभागिता रखें उनका सम्मान बनाए रखें, कोई भी गलत कार्य न करें और देश के हित में कार्य करें। देश के लिए अच्छे फैसले ले तो देश अच्छा होगा और लोकतंत्र बेहतर बनेगा।

Similar questions