Social Sciences, asked by Amanalexamanamantirk, 2 months ago

लोकतांत्रिक और अलोकतांत्रिक सरकारों के मध्य कोइ चार अंतर बताइए​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

★ लोकतांत्रिक जो सरकार होती है वह जनता द्वारा जनता के लिए और जनता के लिए और जनता से चुनी जाती है इसलिए जिस चुनाव होते हैं लोकतंत्र में जनता ही वोट देकर अपने नेता को चुनती है चाहे वह ग्राम पंचायत का चुनाव होता तालुका पंचायत का चुनाव चाहे जिला पंचायत का चुनाव चाहे विधानसभा का चुनाव होता है कॉरपोरेशन का चुनाव हो और चाहे संसद का चुनाव वह मत देकर अपना जो पैसे नहीं है वह चुनती है यह हुई लोकतांत्रिक सरकार क्योंकि जो चुने हुए प्रतिनिधि हैं वह अपना नेता चुनते हैं और वही नेता को प्रधानमंत्री बनते जयपुर मुख्यमंत्री राज्य के बनते हैं क्या तो जिला पंचायत के प्रमुख बनते हैं तालुका पंचायत केतो जिला पंचायत के प्रमुख बनते हैं तालुका पंचायत के प्रमुख बनते हैं या मेहर बनते हैं प्रमुख नगर पालिका के बनते हैं या ग्राम पंचायत के सरपंच बनते हैं यह लोकतंत्र की यह है जो है पद्धति लोकतांत्रिक सरकार शिक्षक होता है तानाशाही सरकार तानाशाह खुद बन बैठता है और सैनिकों को जाने की सेना को अपना सपोर्टर रखता है और वह देश के ऊपर जो बुक में चलाता है जैसा कि देखा जा रहा है कि पाकिस्तान में जो चुनी हुई सरकार दिखावे की है और असली शासन से ना चला रही है इस तरह से दूसरा साम्यवादी शासन शासन में जो प्रधानमंत्री है प्रमुख होते हैं तो वह सब लोग उसमें समान होते हैं और उसमें भी सेना का हस्तक्षेप होता है

Similar questions