लोकतंत्र की परिभाषा बताइए
Answers
Answer:
लोकतंत्र की यह परिभाषा है
सत्ता में जो आता और जाता है
प्रजातंत्र के नाम पर
अपनी सरकार बनाता है
केवल अपनी सत्ता की लालच में
वह जनता को भरमाता है
जो शासन था कल तक जनवादी
अब वह धनवादी कहलाता है;
प्रजातंत्र के नाम पर
अब देखो कैसा खेल चलाया है
हर दम ही देखो जनता को
सत्ता के लालच ने छलाया है
जो कल तक थे अपराधी
अब देखो नेता बन के खड़े हैं;
वाह! प्रजातंत्र का क्या हाल है?
प्रजातंत्र के देश में प्रजा ही बेहाल है
जिस प्रजातंत्र की थी बात रंग-बिरंगी
हिन्दू-मुस्लिम थे जिसमें संगी
वोट बैंक के नाम पर
अब वो देखो बन गए दंगी;
प्रजातंत्र के नाम पर
अब देखो कैसा तंत्र चला है?
नेता ने नेता से सत्ता पाने को
प्रजातंत्र के नाम का युद्ध लडा़ है
जो कल तक था जनता का
अब सत्ता पाकर मुँह फेर खडा़ है;
जिसको पाने क ख़ातिर
जनता ने खून बहाया था
तब जाकर इस
प्रजातंत्र को पाया था
कल तक गैरों ने था लूटा जिसको
अब अपनों ने ही उसको लुटाया है;
प्रजातंत्र में देखो अब
कैसा मौका आया है?
अपने ही शासन में अब हमने
अपनों से धाेेेखा खाया है;
अब तो जनता का है
बस इतना कहना
अब बंद,अब बंद करो
प्रजातंत्र के नाम पर
जनता को मत तंग करो।