लोकतंत्र की सफलता के लिए नागरिकों को जागरूक होना आवश्यक है लिखिए
Answers
प्रश्न :- लोकतंत्र की सफलता के लिए नागरिकों को जागरूक होना आवश्यक है लिखिए ?
उतर :- भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र तभी सफल होगा जब उसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे । लोकतंत्र की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि हमें जागरूक होना पड़ेगा l जहां हम जागरूक हुए वहीं से सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी ।
यदि नागरिक ये नहीं जानते की सरकार क्या कर रही है और सरकार की क्या निति है , तथा जनता प्रशासन और विधान पर रुकावट नहीं डालते तो सरकार घमंडी हो जायेगे और अपनी स्थिति व अधिकार का दुरूपयोग करने लगेंगे l सतर्क नागरिकों में सरकारी अधिकारियों और नेताओं की गलत नीतियों और उनके भ्रष्टाचार को जाँचने-परखने की क्षमता भली-भाँति होती हैं । इसलिए लोकतंत्र की सफलता के लिए नागरिकों को जागरूक होना अति आवश्यक है l
इसके लिए लोगों में निम्नलिखित गुण होने चाहिए :-
- लोगों में उच्च स्तर की साक्षारता होना चाहिए |
- लोगों में आर्थिक और सामाजिक समानता होनी चाहिए |
- लोगों को जाति, भाषा और धर्मों से ऊपर उठकर चाहिए भाई - चारे के दृष्टिकोण को बढ़ाना चाहिए |
यह भी देखें :-
प्र.13 सकारात्मक स्वतंत्रता से क्या अभिप्राय है?
https://brainly.in/question/38654690