लोकतंत्र के दो अवगुण बताओ
Answers
Answer:
लोकतंत्र के कोई तीन अवगुण?
लोकतंत्र के तीन अवगुण जो की मेरे अनुसार है
चुनने वाले (नागरिक) या चुनने हुए प्रतिनिधि का गलत होना : लोकतंत्र की मूल इकाई चुनने वाले लोग है अगर वो किसी प्रत्याशी द्वारा दिखाए गए झूठे वायदों में फस जाये तोह यह विनाश का कार्य करती है |उदहारण के तोर पे जर्मनी में हिटलर द्वारा दिखाए गए सपने में जर्मनीवासियो का विश्वास जो उसने पूरा भी किया लेकिन हिटलर के इरादों का अंदेशा भी होते हुए भी उसे चुनना | यह हम ट्रम्प के चुनाव जितने के लिए भी कह सकते है |
निर्णय लेने में विलम्ब : अगर आपके पास पूर्ण बहुमत नहीं है तो आपको अपने सहयोगी दलों को मनाना पड़ेगा , विपक्ष को भी साथ लेकर चलना पड़ेगा जो विलम्ब का कार्य करती है | जैसे की चीन और भारत की सरकार के निर्यण लेनी प्रक्रिया में अंतर |
अलग विचारधारा की सरकारों में सामंजस्य : यह अकसर देख सकते है जब भी दो अलग विचारधारा की सरकार बनती है तो पुरानी योजनाओं में उस विचारधारा की तरह का परिवर्तन देखने को मिलता है जो उन यजनाओं को विलम्ब या समाप्त भी कर सकती है |उदाहरण के लिए ट्रम्प का कर लगाने की योजना |
लोकतंत्र के दो अवगुण
1. लोकतंत्र भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है |
2. चुने हुए प्रतिनिधि का गलत होना लोकतंत्र की मूल इकाई चुने हुए लोग हैं अगर खुशी प्रत्याशी द्वारा दिखाए गए झूठे वादों में फस जाए तो यह विनाशकारी दिखाती है |
उदाहरण के लिए हिटलर