लोकतांत्रिक व्यवस्था की केंद्र बिंदु होती है
Answers
पूरा प्रश्न इस प्रकार है...
लोकतांत्रिक व्यवस्था की केंद्र बिंदु होती है...
O संसद O राष्ट्रपति O जनता O प्रधानमंत्री
सही उत्तर है...
➲ जनता
✎... लोकतांत्रिक व्यवस्था के केंद्र में जनता होती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके केंद्र में लोग अर्थात जनता हो। सारी लोकतांत्रिक प्रणाली की अवधारणा ही जनता द्वारा बनाई गई सरकार पर आधारित है। एक ऐसी सरकार जो जनता द्वारा जनता के कार्यों के लिए चुनी जाती है और यह सरकार तब तक कायम रहती, जब तक जनता चाहती और जब तक वह जनता के हितों के लिए कार्य करती रहती है, तब तक वह सरकार कायम रहती है। जनता की इच्छा के विपरीत कार्य करने पर जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा उस सरकार को हटा सकती है, यही लोकतंत्र की मूल अवधारणा है, यही लोकतांत्रिक व्यवस्था है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
लोकतंत्र के मुख्य सिद्धांत क्या है।
https://brainly.in/question/10326062
लोकतंत्र के एक रूप ‘सामाजिक लोकतंत्र’ का क्या अर्थ है?
https://brainly.in/question/12914035
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
loktantra ka Kendra Bindu kya hai