Social Sciences, asked by PragyaTbia, 1 year ago

लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में इनमें से कौन-सा विचार सही है - लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक :•लोगों के बीच टकराव को समाप्त कर दिया है। • लोगों के बीच की आर्थिक असमानताएँ समाप्त कर दी हैं।•हाशिए के समूहों से कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए हैं। •राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है।

Answers

Answered by Anonymous
1

HI MATE YOUR ANSWER IS HERE ✌️

हाशिये के समूहों से कैसा व्यवहार हो, इस बारे में सारे मतभेद मिटा दिए गये हैं।

Answered by nikitasingh79
8

उत्तर :

लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के संदर्भ में निम्न विचार सही है - लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं ने सफलतापूर्वक : राजनीतिक गैर बराबरी के विचार को समाप्त कर दिया है।

 

लोकतांत्रिक व्यवस्था वह होती है जिसमें एक से अधिक राजनीतिक दल अस्तित्व में हो, जिसमें औपचारिक संविधान हो जिसमें लगातार चुनाव होते हो तथा जो अपने नागरिकों को उनके अधिकारों की गारंटी देता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions