Social Sciences, asked by rajendraprasad2848, 9 months ago

लोकतंत्र में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होनी चाहिए ​

Answers

Answered by hotelcalifornia
10

लोकतंत्र में अंतिम निर्णय लेने की शक्ति लोगो द्वारा चुने गए प्रतिनिधिओ के पास होनी चाहिए।

Explanation:

चुनाव में जनता अपने प्रतिनिधि को चुनते है जो उनकी तरफ से नर्णय ले सके और उनका हित सोच सके।

  • जनता का प्रतिनिधि सरकार और जनता के बीच माध्यम होता है।
  • भारत की इतनी जनता कार्य में हिस्सा नहीं बन सकते इस कारण प्रतिनिधि का चुनाव होता है।
  • प्रतिनधि जनता का आवाज़ बनते है जरूरत पड़ने पर जनता के हित में निर्णय भी लेते है।

जनता को अपने प्रतिनिधि को सोच समझकर चुनना चाहिए ताकि अपनी आवाज़ सरकार को सही मायने में पंहुचा सके।

Similar questions
Math, 1 year ago