लोकतंत्र में चुनाव क्यों जरूरी है?
Answers
Explanation:
लोकतंत्र के लिए क्या जरूरी होता है और लोकतंत्र के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि जनता को सही तरीके से अधिकार मिलना चाहिए जिससे कि वह अपने वोट जो है दे सके अपनी सरकार को चल सके और जहां तक गैर लोकतांत्रिक देशों के संसद की बात है तो वहां पर चुनाव करने की आवश्यकता नहीं होती है वहां पर जो से राजतंत्र चलते हैं मैं तो पीते पीटीजे उनके वंशज है वही राजा बनते हैं लेकिन लोकतांत्रिक देश में ऐसा नहीं होता लोकतांत्रिक देश में जनता के मन से जो है चुनाव लड़ा जाता है जनता के मन से जो सरकार चुनी जाती है।
.
..folllow.e...
Answer:
लोकतन्त्र दो शब्दो से मिलकर बना है लोक और तंत्र ।
लोकतन्त्र की सबसे उपुक्त और सरल परिभाषा जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन।
अब ऐसे में लोकतंत्र में जिसमें लोग अपना शासक प्रतिनिधि चुनते है वह बिना चुनाव के कैसे संभव है।
चुनाव का सीधा सा अर्थ है चयन करना । अब बिना चुनाव के कोई अपने प्रतिनिधि का चयन कैसे करेगा।
चुनाव की प्रक्रिया या विधि कुछ भी हो सकती है।
पर जहा शासक का चुनाव होता है वहीं लोकतांत्रिक सरकार है।
Explanation: