Social Sciences, asked by anilji124421, 7 months ago

लोकतंत्र में चुनाव क्यों जरूरी है​

Answers

Answered by Snapskg730
11

Answer:

● लोकतन्त्र दो शब्दो से मिलकर बना है लोक और तंत्र ।

● लोकतन्त्र की सबसे उपुक्त और सरल परिभाषा जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन।

● अब ऐसे में लोकतंत्र में जिसमें लोग अपना शासक प्रतिनिधि चुनते है वह बिना चुनाव के कैसे संभव है।

● चुनाव का सीधा सा अर्थ है चयन करना । अब बिना चुनाव के कोई अपने प्रतिनिधि का चयन कैसे करेगा।

● चुनाव की प्रक्रिया या विधि कुछ भी हो सकती है।

● पर जहा शासक का चुनाव होता है वहीं लोकतांत्रिक सरकार है।

follow me on Instagram id which be in my profile

Answered by lakshaysoni01279473
5

Answer:

लोकतन्त्र दो शब्दो से मिलकर बना है लोक और तंत्र ।

लोकतन्त्र की सबसे उपुक्त और सरल परिभाषा जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन।

अब ऐसे में लोकतंत्र में जिसमें लोग अपना शासक प्रतिनिधि चुनते है वह बिना चुनाव के कैसे संभव है।

चुनाव का सीधा सा अर्थ है चयन करना । अब बिना चुनाव के कोई अपने प्रतिनिधि का चयन कैसे करेगा।

चुनाव की प्रक्रिया या विधि कुछ भी हो सकती है।

पर जहा शासक का चुनाव होता है वहीं लोकतांत्रिक सरकार है

Similar questions