लोकतंत्र में मीडिया कीन मापनो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
Answers
Explanation:
समाज के विकास और उत्थान में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। समाज निष्पक्ष पत्रकारिता से बहुत अपेक्षा रखता है। पत्रकारिता से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को समाज के हितों और नवनिर्माण के लिए काम करना चाहिए। ये बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से एक होटल में आयोजित नारद जयंती समारोह में संघ के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ने कहीं।
समारोह में आयोजित पत्रकार एवं समाज संगोष्ठी को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए संजय ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। कहा कि मीडिया को आलोचना का पूरा अधिकार है, लेकिन रचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता से प्रकाशित किया जाना चाहिए। संविधान और समाज ने सबको अधिकार प्रदान किया है, लेकिन अधिकार तभी तक सुरक्षित रहेगा जब तक हम अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है, देश के विकास और नव निर्माण में भी पत्रकार अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। आरएसएस के बाल प्रमुख संदीप महावर ने कहा कि जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब अंग्रेजी हुकूमत के पांव उखाड़ने के लिए देश के अलग-अलग क्षेत्रों में जनता को जागरूक करने और अंग्रेजी हुकूमत की असलियत लोगों तक पहुंचाने के लिये कई पत्र-पत्रिकाओं और अखबारों ने अपने उत्तरदायित्वों का बखूबी निर्वहन किया।