Social Sciences, asked by champhaarya7, 2 months ago

लोकतंत्र में मताधिकार का क्या महत्व है​

Answers

Answered by Varunpawar100
1

Answer:

Varun Gandhi family Mumbai Maharashtra

Answered by MagneticGaming678
0

Answer:

hope it helps you

Explanation:

लोकतन्त्रमें वोट से बडा कोई अधिकार नहीं है। प्रत्येक पात्र मतदाता प्रत्येक चुनाव में मतदान करे। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण कुछ पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं, वहीं कुछ व्यक्तियों ने फर्जीवाड़ा कर एक से अधिक जगह अपना नाम जुड़वा रखा है। वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान -2017 इसी विसंगति को दूर करने के लिए चलाया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान ने शनिवार को बैठक में यह बात कही।

राजाखेड़ा|मतदातापंजीकरणपर जागरूकता अभियान के अर्न्तगत राजकीय माध्यमिक विद्यालय बेसिक राजाखेड़ा मे मतदाता जागरुक अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बोलते हुए कार्यवाहक एसडीएम पुरूषोत्तम लाल ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का अधिकार आम आदमी की शक्ति है। इस लिए सरकार ने मतदाता पंजीकरण अभियान आयोजित किया है, जिसमें एक जुलाई से 31 जुलाई तक नव मतदाता जो अठारह वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या जो उससे भी अध्कि आयु के है जिनका अभी तक मतदाता सूची में नाम पंजीकृत नहीं है एेसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे जुड़वाएं। साथ ही एेसे मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य बीएलओ द्वारा घर घर जा कर किया जा रहा है।

बसेड़ी|युवामतदाता पंजीकरण अभियान समारोह नवीन तहसील परिसर बसेड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंजू चारण न्यायाधीश ग्राम न्यायालय बसेड़ी तथा समारोह की अध्यक्षता बसेड़ी तहसीलदार अलका श्रीवास्तव द्वारा की गई। युवा मतदाता समारोह में नेता बद्रीसिंह परमार तिमासिया ने मतदाता पंजीकरण में धौलपुर का राजस्थान में प्रथम स्थान पर लाने का आह्वान किया। भाजपा नेता भानुप्रतापसिंह सुरेशसिंह ने मतदान का महत्व समझाते हुए सभी पात्र युवाओं को मतदान करने हेतु अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया। ताकि उपखण्ड बसेड़ी, जिला धौलपुर में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके। समारोह में अंत मे ग्रामीण न्यायालय के न्यायाधीश अंजू चारण ने उपस्थित सभी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों पत्रकारो को मतदाता पंजीकरण में अधिक से अधिक सहयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई।

सैंपऊ|राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय पर मतदाता जागरूकता महोत्सव को लेकर बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। बाड़ी नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बाड़ी विधान सभा क्षेत्र के नवीन मतदाता को जोड़ने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यालय महाविद्यालयों में कैंप आयोजित कर 1 जनवरी 17 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकेंगे एवं 16 जुलाई से 31 जुलाई तक द्वितीय चरण में सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची को अद्यतन करेंगे। साथ ही 9 23 जुलाई को मतदान केंद्र पर उपस्थित रह कर नाम बढ़ने और घटाने के फ़ार्म प्राप्त करेंगे।

बसेड़ी. समारोह के दौरान शपथ दिलाते न्यायाधीश।

Similar questions