Social Sciences, asked by yeshrai80, 5 days ago

लोकतंत्र में समानता का क्या महत्व है?

Answers

Answered by neeturana1982pundir
12

Answer:

लोकतंत्र में समानता का क्या महत्व है?

लोकतंत्र में समानता का बहुत बड़ा महत्व होता है, किसी भी लोकतांत्रिक देश में वहां पर रहने वाले सभी लोगों को समान रूप से देखा जाता है। वहां पर कोई भी इंसान हो, चाहे वह गरीब हो या अमीर, वह किसी भी जाति एवं किसी भी धर्म का हो, वह उस देश के लिए सभी समान हैं। ना तो कोई बड़ा और ना ही कोई छोटा है। जिससे कि कोई भी बड़ा व्यक्ति छोटे व्यक्ति पर अत्याचार ना करें। समानता का अधिकार ही लोकतांत्रिक व्यवस्था के मुख्य अंग है।

Similar questions