Social Sciences, asked by vraj32397, 4 months ago

लोकतंत्र में विपक्ष की क्या भूमिका होती है ​

Answers

Answered by sarita2349
25

Answer:

लोकतंत्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसीलिए नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट स्तर की सुविधाएं देने का प्रावधान है। नेता प्रतिपक्ष को इतनी सुविधाएं एवं इतना सम्मान इसीलिए दिया जाता है ताकि लोकतंत्र फलता फूलता एवं मजबूत होता रहे।

नेता प्रतिपक्ष लोकतांत्रिक प्रणाली में एक जिम्मेदार देश प्रदेश का नेता होता है जो पहरूआ की ही नहीं बल्कि रक्षक संरक्षक और मार्गदर्शक की भूमिका अदा करके देश एवं प्रदेश को मजबूती एवं लोगों को न्याय दिलाता है।

राजनीति में लड़ाई व्यक्तिगत नहीं होती है बल्कि नीतियों रीतियों की होती है लेकिन जब देश के आन-बान-शान पर आ जाती है तो विचारों की असमानता को छोड़ सभी एक साथ एक विचारधारा लेकर राष्ट्रहित में एकमत होकर खड़े हो जाते हैं।

HOPE IT'S HELPFUL

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST.

Similar questions