Political Science, asked by bishthimani572, 5 months ago

लोकतंत्र में विपक्षी दलों की भूमिका का वर्णन करें​

Answers

Answered by sr2009081
10

Answer:

विपक्ष का अर्थ है विरोधी दल। यहाँ ध्यान रहे पक्ष का विलोम विपक्ष नहीं है, क्योंकि विपक्ष भी एक पक्ष होता है। किसी भी निर्णय में दो सम्भावनाएं होती हैं एक किसी का साथ देने वाला दूसरा विरोध करने वाला और तीसरा तटस्थ। यहाँ विरोध करने वाले पक्ष को विपक्ष कहा जाता है।

Answered by mdzainulmz4321
4

Answer:

1) यह दबाव समूह के रूप में कार्य करती है ।

2) यदि सरकार कोई गलत काम उठाती हतो विपक्ष उसे रोकती हैं।

3) यह सरकार की बुराइयों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अथवा प्रिंट मीडिया के द्वारा जनता के सामने प्रस्तुत करना। चुंकि कोई सरकार अपनी बुराइया नही बताती है ।

3) यह ससद में अलग अलग विचार रखता है या अपनी विफलताओ तथा गलत नीतियो के लिए सरकार की अलोचना करता है

4) यह सरकार को जुटाती है यह सत्तारुढ दल के काम काज पर नजर रखती हैं।

धन्यवाद

Explanation:

  • PLEASE MARK ME AS BRAINLIST

Similar questions