Social Sciences, asked by nrendramodiji4799, 11 months ago

लोकतन्त्र के खिलाफ दिए जाने वाले इन तर्कों का जवाब दीजिए–
(i) सेना देश का सबसे अनुशासित और भ्रष्टाचार-मुक्त संगठन है । इसलिए सेना को देश का शासन करना चाहिए ।
(ii) बहुमत के शासन का मतलब है मूर्खों और अशिक्षितों का राज । हमें तो होशियारों के शासन की जरूरत है, भले ही उनकी संख्या कम क्यों न हो ।
(iii) अगर आध्यात्मिक मामलों में मार्गदर्शन का काम क्यों नहीं सौंपा जाए । देश पर धर्म-गुरुओं का शासन होना चाहिए ।

Answers

Answered by SamikBiswa1911
2

Answer:

क. सेना देश का सबसे अनुशासित और भ्रष्टाचार मुक्त संगठन है। इसलिए सेना को देश का शासन करना चाहिए।

देश का शासन सेना को सौंपना लोकतंत्र के विरुद्ध है। सेना के अधिकारी निर्वाचित नहीं होते। देश का शासन जनता के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा चलाया जाना चाहिए।

ख. बहुमत के शासन का मतलब है मूखों और अशिक्षितों का राज। हमें तो होशियारों के शासन की जरूरत है, भले ही उनकी संख्या कम क्यों न हो।

यह कथन लोकतंत्र के विरुद्ध है । लोकतंत्र का महत्वपूर्ण सिद्धांत है समानता का सिद्धांत।  सभी निर्णय बहुमत से लिए जाते हैं । बहुमत के विरुद्ध थोड़े से बुद्धिमान व्यक्तियों को सत्ता सौंपना लोकतंत्र के विरुद्ध है।

ग. अगर आध्यात्मिक मामलों में मार्गदर्शन के लिए हमें धर्म गुरुओं की जरूरत होती है तो उन्हीं को राजनैतिक मामलों में मार्गदर्शन का काम क्यों नहीं सौंपा जाए। देश पर धर्म गुरुओं का शासन होना चाहिए।

देश का शासन धार्मिक नेताओं को सौंपना लोकतंत्र के सिद्धांतों के विरुद्ध है। धार्मिक नेताओं को राजनीति में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। धर्म और राजनीति दो अलग बातें हैं। राजनीति में धर्म को शामिल करने से गंभीर समस्या  पैदा हो सकते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

लोकतंत्र में अकाल और भुखमरी की संभावना कम होती है। यह तर्क देने का इनमें से कौन-सा कारण सही नहीं है?

क. विपक्षी दल भूख और भुखमरी की ओर सरकार का ध्यान दिला सकते हैं।  

ख. स्वतंत्र अखबार देश के विभिन्न हिस्सों में अकाल की स्थिति के बारे में खबरें दे सकते हैं।  

ग. सरकार को अगले चुनाव में अपनी पराजय का डर होता है।  

घ. लोगों को कोई भी तर्क मानने और उस पर आचरण करने की स्वतंत्रता है।

brainly.in/question/9702934

किसी जिले में 40 ऐसे गाँव हैं जहाँ सरकार ने पेयजल उपलब्ध कराने का कोई इंतजाम नहीं किया है। इन गाँवों के लोगों ने एक बैठक की और अपनी जरूरतों की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए कई तरीकों पर विचार किया। इनमें से कौन-सा तरीका लोकतांत्रिक नहीं है?  

क. अदालत में पानी को अपने जीवन के अधिकार का हिस्सा बताते हुए मुकदमा दायर करना।  

ख. अगले चुनाव का बहिष्कार करके सभी पार्टियों को संदेश देना।  

ग. सरकारी नीतियों के खिलाफ़ जन सभाएँ करना।  

घ. सरकारी अधिकारियों को पानी के लिए रिश्वत देना।

brainly.in/question/9691687

Answered by hemchandrachandola05
0

Explanation:

←_←⟵(o_O) May this help you

Attachments:
Similar questions