Social Sciences, asked by shifask9710, 11 months ago

लोकतन्त्र में किसी समस्या के समाधान में किसकी भूमिका अधिक महत्त्वपूर्ण होती है ?
(क) विपक्षी दल
(ख) मीडिया की
(ग) सत्तारूढ़ की
(घ) ये सभी

Answers

Answered by sowsriakansha12345
3

Answer:

4 is the correct option and answer

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (घ) इनमें सभी

स्पष्टीकरण ⦂

लोकतंत्र में किसी समस्या के समाधान में विपक्षी दलों की, मीडिया की और सत्तारूढ़ दल की तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

यदि कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो सत्तारूढ़ दल द्वारा उसकी ओर ध्यान न देने पर विपक्षी दल उस समस्या को जोर-शोर से उठाते हैं।

मीडिया उस मुद्दे को प्रचारित-प्रसारित करता है। जब यह दोनों किसी समस्या को उठाते हैं तो सत्तारूढ़ दल भी समस्या पर कार्यवाही करने के लिए विवश हो जाता है, क्योंकि आखिर में समस्या के समाधान की संवैधानिक स्थिति सत्तारूढ़ दल के पास ही होती है।

इसीलिए लोकतंत्र में किसी समस्या के समाधान में विपक्षी दलों की, मीडिया की और सत्तारूढ़ दल तीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

Similar questions