लेख
आध
पत्र-
गोवा ! यह नाम सुनते ही सभी का मन तरंगायित हो उठता है और हो
भी क्यों न, यहाँ की प्रकृति, आबोहवा और जीवनशैली का आकर्षण ही
ऐसा है कि पर्यटक खुद-ब-खुद यहाँ खिंचे चले आते हैं। देश के एक कोने
में स्थित होने के बावजूद यह छोटा-सा राज्य प्रत्येक पर्यटक के दिल की
धड्कन है। यही कारण है कि मैं भी अपने परिवार के साथ इंदौर से गोवा
जा पहुंचा। खंडवा से मेरे साढू साहब भी सपरिवार हमारे साथ शामिल हो
गए।
3m News
२३ नवंबर को जब 'गोवा एक्सप्रेस' मड़गाँव रुकी तो सुबह का उजास
रहती
हो गया था। एक टैक्सी के हॉर्न ने मेरा ध्यान उसकी ओर खींचा और हम
पसंत
फटाफट उसमें बैठ गए। टैक्सी एक पतली-सी सड़क पर दौड़ पड़ी। व्यंग्य
शीतल हवा के झोंकों से मन प्रसन्न हो गया और यात्रा की सारी थकान मिट
कृति
गई। मैं सोचने लगा कि पर्यटन का भी अपना ही आनंद है। जब हम जीवन
की कई सारी समस्याओं से जूझ रहे हों तो उनसे निजात पाने का सबसे
अच्छा तरीका पर्यटन ही है । बदले हुए वातावरण के कारण मन तरोताजा
घंटकर
कुछ
हो जाता है तथा शरीर को कुछ समय के लिए विश्राम मिल जाता है। आराम
कुछ देर बाद हमारी टैक्सी मडगाँव से पाँच किमी दूर दक्षिण में स्थित
कस्बा बेनालियम के एक रिसॉर्ट में आकर रुक गई। यह रिसॉर्ट हमने पहले
की
यात्र
a
से बुक कर लिया था। इसलिए औपचारिक खानापूर्ति कर हम आराम
करने के इरादे से अपने-अपने स्यूट में चले गए। इससे पहले कि हम कमरों
से बाहर निकलें, मैं आपको गोवा की कुछ खास बातें बता दूं। दरअसल,
गोवा राज्य दो भागों में बंटा हुआ है। दक्षिण गोवा जिला तथा उत्तर गोवा
जिला । इसकी राजधानी पणजी मांडवी नदी के किनारे स्थित है। यह नदी
काफी बड़ी है तथा वर्ष भर पानी से भरी रहती है। फिर भी समुद्री इलाका
होने के कारण यहाँ मौसम में प्रायः उमस तथा हवा में नमी बनी रहती है।
शरीर चिपचिपाता रहता है लेकिन मुंबई जितना नहीं, क्योंकि यहाँ का क्षेत्र
से
वि
हरीतिमा से भरपूर है फिर भी धूप तो तीखी ही होती है ।हमद का विनाश
please any five questions answers please who know that only give plz fast
Answers
Answered by
1
Answer:
iska matlab to batao yaar pata nahi kya hai yr
Similar questions
Math,
1 month ago
Math,
1 month ago
Math,
2 months ago
English,
2 months ago
Social Sciences,
8 months ago