(२) लिखिए :
फूल को बिक जाने से भी बेहतर लगता है । ...........................
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अभधकार इन्हे हैं । ........................
Answers
Answered by
1
फूल को बिक जाने से भी बेहतर लगता हैं।उससे सजाने में
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अभधकार इन्हें हैं माली को क्योकि वही उनको उगाते है
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अभधकार इन्हें हैं माली को क्योकि वही उनको उगाते है
Answered by
0
फूल को बिक जाने से भी बेहतर लगता है । ...........................
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अभधकार इन्हे हैं ।
फूल को बिक जाने से भी बेहतर लगता है क्योंकि वह अपनी सुगंध को नहीं बेचना चाहता अर्थात अपनी अस्मिता जो कि वह सुगंंध को मानता है, बनाए रखना चाहता है। जिस तरह स्वाभिमानी व्यक्ति अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सब कुछ गँँवा देते हैं पर अपने स्वाभिमान पर आंच नहीं आने देते उसी प्रकार प्रस्तुत कविता "अपनी गंध नहीं बेचूंँगा" में कवि ( बालकवि बैरागी ) ने ऐसे ही फूल का वर्णन किया है जो अपनी सौगंध को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ निछावर करने के लिए तत्पर है परंतु किसी भी हालत में अपनी स्वाभिमान रुपी सुगंध को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है ।
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अधिकार इन्हे हैं --------
फूल के अनुसार पौधे की जिस डाल ने उसे अपनी गोद में खिलाया था | जिन अपनों ने उसे लालिमा प्रदान की थी और जिन काँँटो ने लक्ष्मण जी की रेखा की तरह रक्षा कर उसे तोड़े जाने से बचाया था | वह उनका ऋणी है इसीलिए उस पर सबसे पहला अधिकार इन्हीं का है। वस्तुतः फूल डाली और कांँटो के प्रति कृतज्ञ है इसलिए वह इन्हें अपने आप को तोड़ने का अधिकार देता है ।
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अभधकार इन्हे हैं ।
फूल को बिक जाने से भी बेहतर लगता है क्योंकि वह अपनी सुगंध को नहीं बेचना चाहता अर्थात अपनी अस्मिता जो कि वह सुगंंध को मानता है, बनाए रखना चाहता है। जिस तरह स्वाभिमानी व्यक्ति अपने स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सब कुछ गँँवा देते हैं पर अपने स्वाभिमान पर आंच नहीं आने देते उसी प्रकार प्रस्तुत कविता "अपनी गंध नहीं बेचूंँगा" में कवि ( बालकवि बैरागी ) ने ऐसे ही फूल का वर्णन किया है जो अपनी सौगंध को बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ निछावर करने के लिए तत्पर है परंतु किसी भी हालत में अपनी स्वाभिमान रुपी सुगंध को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है ।
फूल के अनुसार उसे तोड़ने का पहला अधिकार इन्हे हैं --------
फूल के अनुसार पौधे की जिस डाल ने उसे अपनी गोद में खिलाया था | जिन अपनों ने उसे लालिमा प्रदान की थी और जिन काँँटो ने लक्ष्मण जी की रेखा की तरह रक्षा कर उसे तोड़े जाने से बचाया था | वह उनका ऋणी है इसीलिए उस पर सबसे पहला अधिकार इन्हीं का है। वस्तुतः फूल डाली और कांँटो के प्रति कृतज्ञ है इसलिए वह इन्हें अपने आप को तोड़ने का अधिकार देता है ।
Similar questions