लिखिए निम्नलिखित अपठित गड्याशों को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 1. पौष्टिक भोजन जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। हमारे परंपरागत पौष्टिक भोजन का संबंध केवल जीभ और पेट से न होकर संपूर्ण शरीर व स्वास्थ्य से था। उसका स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता था, किंतु वर्तमान के भागमभाग भरे जीवन में हम जिस जंक फूड का सेवन बहुतायत में कर रहे हैं, वह केवल जीभ के लिए अच्छा है, उसका अधिक सेवन न तो पेट के लिए अच्छा है और न ही सेहत के लिए। इसी कारण आज का आदमी मोटापे, रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल आदि से ग्रस्त दिखाई दे रहा है। अगर सच कहा जाए तो आदमी जंक फूड को नहीं, बल्कि जंक फूड आदमी को खा रहा है। जंक फूड में प्रयोग मैदा, केमिकल्स व चिकनाई पाचन तंत्र पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसका सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है। यदि विद्यार्थी जीवन में बच्चे जंक फूड का सेवन कम करेंगे, तो उनकी बुद्धि का विकास भी अच्छी तरह हो सकेगा क्योंकि रिसर्च बताती है कि जंक फूड के अधिक सेवन से बुद्धि का विकास भी प्रभावित होता है। अतः समय रहते हमें इस बात को समझ लेना चाहिए कि अपने परंपरागत पौष्टिक भोजन द्वारा ही हम स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकेंगे। एक अंक वाले प्रश्न क) जंक फूड पर किया गया शोध क्या बताता है? (ख) हमें समय रहते कौन-सी बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए? (ग) पुष्ट में इक प्रत्यय जोड़कर बना शब्द गद्यांश से छाँटकर लिखिए। (घ) गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए। दो अंक वाले प्रश्न (क) पौष्टिक भोजन क्यों आवश्यक होता है? (ख) ऐसा क्यों कहा गया है कि आदमी जंक फूड को नहीं, बल्कि जंक फूड आदमी को खा रहा है? (ग) आपको बहुत भूख लगी है और आपके सामने पौष्टिक भोजन व जंक फ़ूड दोनों रखे हों, लेकिन उन से आप केवल एक चुन सकते हों, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों? 2. विद्यार्थी जीवन में
Answers
Answered by
3
vd and the seed dispersal is the first thing that comes with a force f and the seed dispersal 5nd is the first thing that you have visited in telugu and you after the fact is the first time I had to be a little bit of the day march and then I was going out of the day march I had a great variation of what I had happened to my home in telugu and was very beautiful in telugu and I hope to see a few people that are in the
Answered by
0
Answer:
i don't know it is so long
Similar questions