Hindi, asked by akshgupta322, 1 month ago

लिखिए निम्नलिखित प्रस्थान - बिंदुओं से आगे 100-120 शब्दों में अपनी कल्पनाशक्ति द्वारा लघुकथा पूरी कीजिए 1. डॉ . कश्यप लगातार दिन - रात ड्यूटी में डटे हुए थे । उन्होंने कोरोना के पचासों मरीजों का उपचार किया था । वे एक हफ्ते से घर भी नहीं आए थे । बस फोन पर ही वे अपनी पत्नी व दो साल की बेटी से बातें कर लेते । एक दिन उन्हें पता चला कि ...​

Answers

Answered by franktheruler
10

डॉ . कश्यप लगातार दिन - रात ड्यूटी में डटे हुए थे । उन्होंने कोरोना के पचासों मरीजों का उपचार किया था । वे एक हफ्ते से घर भी नहीं आए थे । बस फोन पर ही वे अपनी पत्नी व दो साल की बेटी से बातें कर लेते । एक दिन उन्हें पता चला कि

कहानी को निम्न प्रकार से आगे बढ़ाया है

एक दिन डॉक्टर कश्यप को पता चला कि उनकी पत्नी बहुत बीमार पड़ गई है तथा उसकी कोविड टेस्ट पॉजिटिव अाई है । यह सुनकर डॉक्टर कश्यप को बहुत दुख हुआ। वह अजीब दुविधा में फंस गए थे । यहां पर मरीजों को छोड़ नहीं सकते थे दूसरी ओर उनकी पत्नी कोविड पॉजिटिव थी तो उन्हें घर भी नहीं जाने दिया जा रहा था। घर पर उनकी नन्ही सी बच्ची रो रही थी क्योंकि मां उसे हाथ भी नहीं लगा सकती थी।

अब क्या होगा, कौन करेगा उनकी पत्नी की देखभाल , कौन संभालेगा इतनी छोटी बच्ची को?

अचानक उन्हें अपने बचपन मित्र व पड़ोसी मुकेश जी का फोन आया , मुकेश जी ने डॉक्टर कश्यप से कहा कि आप बिल्कुल चिंता न करें , हम लोग संभाल लेंगे , मुकेश जी डॉक्टर कश्यप की नन्ही बेटी को अपने घर ले आए , उसकी देखभाल की। डॉक्टर साहब की पत्नी अपने ही घर में आइसोलेट हुई, मुकेश जी के घर से उनके लिए खाना , दूध पहुंच जाता था। वे घर की सफाई स्वयं कर लेती थी। कुछ दिनों बाद उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया ।

इस बुरे वक़्त में पड़ोसी व मित्र बहुत काम आए ।

अस्पताल में भी सामान्य स्थिति होने लगी तो डॉक्टर कश्यप अपने घर अा गए।

#SPJ2

Similar questions