Hindi, asked by ayisha12345anwar, 6 months ago

लिखे
। ) झूरी के पास कितने बैले थे?
( (दो, तीन)
2) उनके नाम क्या है?
3) वे कैसे उनके प्यार प्रकट
करते थे?
4) झूरी उनके ...... का बड़ा
ध्यान रखता था।​

Answers

Answered by mahakalFAN
2

Answer:

1) do

2) heera or moti

4) khane peene

Answered by kunjalBiswas
1

Answer:

(i) Do bail the.

(ii) Hiraa aur Moti.

(iii) हीरा और मोती दोनों बैलों में गहरी दोस्ती थी। कहानी के कुछ प्रसंगों के माध्यम से यह बात स्पष्ट होती है –

(1) दोनों एक दूसरे को चाटकर और सूंघकर अपना प्रेम प्रकट करते थे।

(2) जब ये दोनों बैल हल या गाड़ी में जोत दिए जाते तो दोनों ज़्यादा से ज़्यादा बोझ स्वयं झेलकर दूसरे को कम बोझ देने की चेष्टा करते।

(3) नाद में खली-भूसा पड़ जाने के बाद दोनों साथ ही नाँद में मुँह डालते और साथ ही बैठते थे। एक के मुँह हटा लेने पर दूसरा भी हटा लेता था।

(4) जब कुछ लोगों ने खेत से पकड़कर ले जाने के लिए दोनों को घेर लिया तब हीरा निकल गया परन्तु मोती के पकड़े जाने पर वह भी बंधक बनने के लिए स्वयं ही लौट आया।

(5) कांजीहौस की दीवार के टूटने पर जब हीरा ने भागने से मना कर दिया तो अवसर होने के बावजूद भी मोती उसे छोड़कर नहीं भागा।

(iv) Unke khaane pine ka bad dhayaan rakhta tha.

I tried my best, Mate for answering your Question.

I Hope it will help you, Mate.

Please mark me as the BRAINLIEST.

Similar questions