Hindi, asked by Sanjeevraina, 2 months ago

लाख की चूड़ियां पाठ के आधार पर आपके आसपास के किसी कार्यक्रम का वर्णन करो जो रोजगार छीनने के कारण धनी स्थिति में हो वतन वर्तमान में कोरोनावायरस के कार्य स्थिति और भी साबित हो गई है इसमें उन सभी बातों का उल्लेख करना है जो आपकी अमन को प्रभावित करती हैं और ऐसे समय पर आप उस व्यक्ति की मदद कैसे कर सकते हैं

Answers

Answered by vanshikaabatra
1

Answer:

Explanation:

गूगल की सहयता ले

Answered by adityachauhan91962
0

Answer:

मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं’-इस पंक्ति में लेखक ने मशीनीकरण से उत्पन्न कड़वी सच्चाई की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट किया है। यह कड़वी सच्चाई मात्र सच्चाई न रहकर समाज में एक बड़े वर्ग के लिए व्यथा बन गई है।

लोगों के काम-धंधे बंद होने से उन्हें रोजी-रोटी के लाले पड़ गए हैं। उनके पास कोई काम न होने से वे अशक्त, लाचार होकर समाज पर बोझ बन गए हैं। उनके हाथों में गुण होने पर . भी वे ‘बेकार की वस्तु’ बनकर रह गए हैं। लेखक ने इसी व्यथा की ओर संकेत किया है।

Similar questions